पंजाब खनन माफिया हिमाचली ट्रकों से जबरन वसूल रहा टैक्स

Wednesday, Aug 28, 2019 - 10:13 AM (IST)

नूरपुर(स.ह.): हिमाचल प्रदेश स्टोन क्रशर यूनियन जिला नूरपुर पंजाब में माइनिंग माफिया द्वारा कथित तौर पर गुंडा टैक्स की वसूली के खिलाफ लामबंद हो गई है। जिला नूरपुर क्रशर यूनियन के अध्यक्ष जोगिंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि पंजाब का क्रशर माफिया जिला के नूरपुर, फतेहपुर, इंदौरा तथा ज्वाली के वैध रूप से स्थापित स्टोन क्रशरों के व्यापार को बर्बाद करने पर उतारू है।

शर्मा ने कहा कि पंजाब खनन माफिया द्वारा पठानकोट-जालंधर तथा पठानकोट-अमृतसर राजमार्गों में अवैध नाके लगाकर हिमाचल के स्टोन क्रशरों से निर्माण सामग्री भरकर ले जा रहे ट्रकों को कई घंटों तक जबरन रोक कर धमकाया जा रहा है तथा निर्माण सामग्री का 500 प्रति सैंकड़ा फुट जबरदस्ती वसूला जा रहा है जबकि इसके बदले किसी भी प्रकार की कोई रसीद भी नहीं दी जाती। इसके साथ उक्त माफिया ट्रक मालिकों को हिमाचल की बजाय पंजाब के पठानकोट के स्टोन क्रशरों से निर्माण सामग्री उठाने के लिए दबाव बना रहा है।

अध्यक्ष ने कहा कि यूनियन ने पंजाब माफिया द्वारा की जा रही जबरन वसूली की शिकायत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर, भू विज्ञान विभाग को कर दी है। उन्होंने कहा कि यूनियन की मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री व उद्योग मंत्री से मांग है कि हिमाचल सरकार जिला के क्रशरों के साथ हो रही धक्केशाही का मुद्दा पंजाब सरकार के साथ गंभीरता से उठाए तथा जल्द इस समस्या से निजात दिलाए। इस अवसर पर उनके साथ यूनियन के महासचिव अशोक इंदौरिया, अरविंद ठाकुर, राजू ओबराय, अभी व पवन भद्रयाल आदि लोग मौजूद रहे।

पंजाब सरकार के समक्ष उठाएंगे मामला

इस संदर्भ में उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि उक्त मुद्दा उनके ध्यान में आ चुका है तथा प्रदेश सरकार उक्त मुद्दे को पंजाब सरकार के समक्ष जल्द उठाएगी तथा हल निकाला जाएगा।
 

Edited By

Simpy Khanna