यहां खनन माफिया ने खोद डाले पहाड़, गिरने की कगार पर उद्योग

Friday, Mar 15, 2019 - 08:08 PM (IST)

मानपुरा: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के पास मलपुर में खनन माफिया ने इस कद्र पहाड़ खोद डाले हैं कि इन पहाड़ों के साथ लगते उद्योगों को भी गिरने का खतरा पैदा हो गया है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत खनन विभाग व एस.डी.एम. नालागढ़ को भी दी है परन्तु अभी भी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर खनन माफिया इन पहाड़ों का सीना छलनी करने से बाज नहीं आ रहा है। स्थानीय लोगों कैप्टन डी.आर. चंदेल, भाग सिंह, रमेश कुमार, विजय व लवली ठाकुर समेत अन्य का कहना है कि यहां रात के अंधेरे में या फिर सुबह-सुबह खनन का कार्य होता है। कई बार विभाग को इसकी सूचना दी परन्तु कोई नहीं आता। वीरवार सुबह जब लोगों ने इस पहाड़ी के साथ जे.सी.बी. व टिप्पर लगे देखे तो वे मौके पर गए और इसकी सूचना खनन विभाग को दी।

पहाड़ी खिसकी तो जानमाल का हो सकता है नुक्सान

लोगों का कहना है कि खनन के कारण एक फार्मा उद्योग को खतरा पैदा हो गया है। उद्योग प्रबंधकों को भी डर सता रहा है कि अगर खनन के चलते कभी यह पहाड़ी खिसक गई तो उन्हें जानमाल का काफी नुक्सान हो सकता है। उपरोक्त लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पुलिस का खास पहरा होना चाहिए क्योंकि यहां खनन करने वाले लोग चोर रास्तों के जरिए इस माल को क्रशर मालिकों तक पहुंचाते हैं। एस.डी.एम. नालागढ़ प्रशांत देष्टा का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। अगर कहीं अवैध खनन हो रहा है तो उसकी शिकायत विभाग को दें। मौके पर ही कार्रवाई होगी।

Vijay