अवैध खनन पर सख्त हुआ खनन विभाग, 9 ट्रैक्टरों के काटे चालान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 05:55 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल के कोलर व गोजर में खनन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ  छापेमारी कर 9 ट्रैक्टरों के चालान कर 30 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है। जानकारी के अनुसार खनन विभाग को शिकायत मिली थी की कोलर व गोजर में अवैध खनन चला हुआ है। इसके बाद खनन विभाग राजबन के इंस्पैक्टर मंगत राम शर्मा की अगुवाई में कोलर व गोजर नदी में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान नदी में एक दर्जन के करीब ट्रैक्टर खनन में लगे पाए गए।

एक ट्रैक्टर सीज कर वन विभाग को सौंपा

छापेमारी के दौरान कुछ चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से भाग गए लेकिन 9 ट्रैक्टरों को विभाग ने पकड़ लिया। खनन विभाग ने इनके चालान कर चालकों से 30 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है, वहीं एक ट्रैक्टर को सीज कर वन विभाग को सौंप दिया गया है। जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने बताया की अवैध खनन के खिलाफ  टीम ने छापेमारी कर 9 ट्रैक्टरों के चालान कर 30 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News