बर्फबारी के बाद कुछ यूं दिखा ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ का नजारा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 07:32 PM (IST)

चुवाड़ी (पुनीत शर्मा): उड़न तश्तरी के आकार वाली जिला का विश्व विख्यात पर्यटन स्थल खजियार बर्फबारी के बाद कुछ अलग ही अंदाज में नजर आया। ऐसा लग रहा है जैसे कुदरत ने तश्तरी को बर्फ से लबालब कर दिया हो। उधर, भारी बर्फबारी के बावजूद सैलानी मिनी स्विट्जरलैंड पहुंच रहे हैं। नए साल के जश्न को लेकर कुदरत का तोहफा मिलने से सैलानी बाग-बाग नजर आ रहे हैं। मैदानी क्षेत्रों के सैलानियों को यहां अलौकिक अनुभूति होती है, जिसके चलते वे खुले बर्फीले मैदान में नाच-झूम कर खुशी जताते हैं। घने चीड़ और देवदार जंगलों से घिरा छोटा सुरम्य तश्तरी के आकार का यह पठार दुनियाभर में 160 स्थानों में से एक है, जिसे मिनी स्विट्जरलैंड का तगमा मिला है।
PunjabKesari, Khajiyar Image

चम्बा जिला का यह छोटा पर्यटन स्थल डल्हौजी से लगभग 24 किलोमीटर दूर है और समुद्र तल से 6500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। घने चीड़, देवदार और हरे घास के मैदान की पृष्ठभूमि के सामने खजियार पश्चिमी हिमालय के भव्य धौलाधार पर्वत की तलहटी में बसा यह स्थान बहुत सुंदर है। खजियार को आधिकारिक तौर पर 7 जुलाई, 1992 को स्विस राजदूत द्वारा नाम दिया गया था और रिकॉर्ड के अनुसार यहां से एक पत्थर लिया गया था, जिसे स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न में बनी पत्थर की मूर्तिकला का हिस्सा बनाया गया था।PunjabKesari, Khajiyar Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News