मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजियार में सैलानी परेशान

Wednesday, Jun 20, 2018 - 02:12 PM (IST)

चंबा (विनोद): मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विश्वविख्यात पर्यटन स्थल खजियार में मंगलवार को भारी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से वाहनों की लंबी कतारें सड़क पर देखने को मिलीं। पर्यटकों ने खजियार की खूबसूरती को निहारने में तो सफलता हासिल की लेकिन सैंकड़ों छोटे-बड़े वाहनों के आगे खजियार की मौजूदा सड़क बेहद छोटी पड़ गई। परिणामस्वरूप पर्यटकों को यातायात जाम की स्थिति का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ा। पर्यटकों का कहना था कि बड़े शहरों में तो यातायात जाम की स्थिति से लोगों को निजात दिलाने के लिए पुख्ता व्यवस्था होती है लेकिन हैरान करने वाली बात है कि इस विश्वविख्यात पर्यटन स्थल में इस प्रकार की स्थिति के पैदा होने पर कोई पुख्ता व्यवस्था देखने को नहीं मिली। 


उल्लेखनीय है कि रविवार को भी खजियार में भारी जाम की स्थिति से डी.सी. चम्बा हरिकेश मीणा रू-ब-रू हुए थे जिसके चलते उन्होंने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए खजियार की इस स्थिति पर ङ्क्षचता जताते हुए यातायात व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश जारी किए थे। उधर, पुलिस विभाग की मानें तो खजियार मैदान के एक छोर पर मौजूद सड़क की चौड़ाई को देखते हुए बड़े वाहन यहां यातायात जाम की स्थिति पैदा कर देते हैं। हालांकि पुलिस विभाग इस स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहता है लेकिन एक गलत वाहन के पार्क होने या फिर बड़ा वाहन आने से पूरी व्यवस्था प्रभावित होती है और इसे सामान्य बनाने में फिर समय लगता है। 
 

Ekta