Mini Switzerland के नाम से मशहूर खजियार की खूबसूरती को लगा ग्रहण, जानिए वजह

Sunday, Apr 02, 2017 - 04:44 PM (IST)

खजियार: पर्यटन नगरी डलहौजी का प्रमुख पर्यटक स्थल खजियार अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण काफी मशहूर है और उसको 'मिनी स्विट्जरलैंड' भी कहा जाता है। लेकिन इन दिनों एक आेर जहां खजियार झील का सुंदरीकरण कराने के प्रयास किए जा रहे हैं वहीं दूसरी आेर यह पर्यटन स्थल में शुमार होने के बावजूद अवैध कब्जे की भेंट चढ़ता जा रहा है। यहां के कुछ रेस्टोरेंट संचालकों द्वारा अतिक्रमण करने की कोशिश कर इसकी सुंदरता को ग्रहण लगाया जा रहा है।


झील की तरफ टेबल कुर्सियां हटाई जाए
झील की तरफ टेबल कुर्सियां आदि बढ़ाई जा रही है। दिन-प्रतिदिन इनकी संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे यह जगह बदरंग हो रही है। अगर इन्हें समय रहते रोका नहीं गया तो आने वाले दिनों में इसकी सुंदरता कम होगी ही, साथ ही यहां घूमने आने वाले पर्यटकों को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ेगा। रेंज ऑफिसर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी कालाटोप खजियार विजय कुमार ने कहा कि मामला ध्यान में आया है। जल्द ही इस पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।उन्होंने कहा कि पहले भी इनकी शिकायत मिली थी और कार्रवाई करके इनकी कुर्सियां टेबल जब्त की गई।