धर्मकोट की ठंडी वादियों में मिनी इजराइल, यहां भी मोदी-मोदी

Friday, Jul 07, 2017 - 02:37 PM (IST)

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में मिनी इजराइल कुल्लू-मनाली के कसोल और मैक्लोडगंज के धर्मकोट में भी मोदी-मोदी गूंज रहा है। हिमाचली टोपी पहनकर इजराइल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से यहां घूमने आए इज्राइलियों में भी ख़ासा उत्साह है। वह मोदी के दौरे को लेकर पल-पल की खबर रख रहे हैं। अब उन्हें पूरी उम्मीद है की इससे दोनों देशों के संबध और मधुर होंगे इजराइली, मूल के नागरिकों का कहना है की इंडिया के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजराइल दौरे के बाद अब इजराइल के अधिक लोगों को टूरिस्ट वीजा मिलेगा और अब ज्यादा से ज्यादा इजराइल के लोग मौज मस्ती और छुट्टियां मनाने यहां पहुंचेंगे हिमाचली आबोहवा और दिलकश वादियों के मुरीद इज्राइलियों की कसोल और धर्मकोट में कालोनियां जैसी बस गई हैं। इन क्षेत्रों में स्थानीय लोग कम और इजराइली ज्यादा दिखेंगे यहां इनकी जरूरतों के हिसाब से ही दुकाने सजी हैं।

पेड़ पौधे कम होने से भीषण गर्मी
संगीत भी उन्हीं के देश का बजता है, यह लोग संगीत में बहुत रूचि रखते हैं और तबला,गिटार हारमोनियम आदि वाद्य यंत्र बजाते दिख जाएंगे। धर्मकोट पहुंचे इजराइली पर्यटकों का कहना था की 70 साल में भारतीय प्रधानमंत्री की पहली इजराइल यात्रा से उनके देश में उत्सव सा माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजराइल यात्रा से दोनों देशों में सांस्कृतिक आदान प्रदान बढेगा और दोनों देशों की टेक्नोलॉजी में भी आदान प्रदान से दोनों देश मजबूत होंगे। मैक्लोडगंज के धर्मकोट गांव बीते कई दशकों से इजराइल मूल के लोगों का बसेरा बना है। इजराइल में पेड़ पौधे कम होने से भीषण गर्मी पड़ती है। देश में युद्ध जैसे हालत हर समय बने रहते हैं। तनाव से निजात पाने के लिए इजराइली धर्मकोट का रुख करते हैं यहां की आबोहवा और प्राकृतिक सुन्दरता उनको मानसिक सकून देती है।