विकास कार्यों में लाखों का घोटाला, पंचायत सचिव पर निलंबन की गाज

Wednesday, Sep 05, 2018 - 01:38 PM (IST)

पपरोला (गौरव): उपमंडल की एक पंचायत में विकास कार्यों में लाखों रुपए का घोटला सामने आया है। विकास खंड अधिकारी शशी पटियाल ने इस घोटाले को लेकर सचिव को जिम्मेदार ठहराया है तथा इसको लेकर उचित कार्रवाई करने की बात कही है। बी.डी.ओ. ने बताया कि यह घोटाला पंचायत में करवाए गए विभिन्न निर्माण कार्यों की जांच के बाद सामने आया है। इन कार्यों में कोई डंगे का कार्य है तथा कोई रास्ते के कार्य। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने सचिव को बुलाया था लेकिन वो नहीं आई। अधिकारी ने बताया कि बिना बताए सचिव के न आने से उनके विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। 

पंचायत का निरीक्षण किया तो इसमें पाया गया कि कैश बुक अधूरी, रजिस्टर अधूरे पाए गए। उन्होंने बताया कि सचिव विकास खंड अधिकारी के कार्यों की पालना नहीं कर रही है। इसलिए सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी भी किया गया है तथा 3 दिनों के अंदर जवाब देने की बात कही गई है। बी.डी.ओ. ने बताया कि हो सकता है उक्त पंचायत में कई अन्य कार्यों में खामियां पाई जाएं, जिसको लेकर जल्द ही वे पंचायत का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यप्रणाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बी.डी.ओ. ने बताया कि कुछ पंचायत सचिव विकास कार्यों को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं जो बर्दाश्त नहीं होगा।

Ekta