कालेज प्रिंसीपल के घर से दिन-दिहाड़े लाखों के गहने व नकदी चोरी

Saturday, Sep 01, 2018 - 10:46 PM (IST)

धर्मशाला: स्मार्ट सिटी धर्मशाला में चोरों के निशाने पर अब सरकारी कर्मचारी आ रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों के कार्यालय जाने के बाद चोरों ने दिन-दिहाड़े चोरी करके लाखों रुपए के गहनों व नकदी पर हाथ साफ किया। जानकारी के मुताबिक धर्मशाला कालेज में कार्यरत प्रधानाचार्य के स्थायी निवास पर शातिरों ने दिन के समय घर में किसी के न होने के दौरान सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया है। जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती जवाहर नगर में धर्मशाला कालेज प्रिंसीपल सुनील मेहता के घर में शनिवार को शातिरों ने सेंधमारी की है। शनिवार सुबह सुनील मेहता कालेज में ड्यूटी पर आए थे जबकि उनकी धर्मपत्नी भी कृषि विभाग के रैत स्थित अपने कार्यालय में थीं।

मुख्य दरवाजे का लॉक तोड़कर घर में घुसे शातिर
दिन के समय घर में कोई नहीं था, जिसके चलते शातिरों ने भी इसका पूरा फायदा उठाया। शातिर घर के मुख्य दरवाजे का लॉक तोड़कर अंदर घुसे तथा जिस कमरे में अलमारी रखी गई थी वहां जाकर अलमारी से नकदी तथा गहनों को चुरा लिया। बहरहाल शिकायतकर्ता द्वारा करीब 1 लाख रुपए की नकदी तथा 15 लाख रुपए के लगभग गहनों के चोरी होने की शिकायत की गई है। उधर, सदर थाना धर्मशाला प्रभारी सुनील राणा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा हर पहलू से जांच की जा रही है।

Vijay