विदेश भेजने के नाम पर दुकानदार से लाखों की ठगी, एक गिरफ्तार

Wednesday, Aug 22, 2018 - 09:35 PM (IST)

नाहन: शहर के एक दुकानदार से विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले में पुलिस टीम ने पंजाब के जालंधर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उक्त मामले में पीड़ित दुकानदार ने 19 जुलाई, 2018 को पुलिस चौकी कच्चा टैंक में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस अधीक्षक सिरमौर रोहित मालपानी ने बताया कि कुलदीप सिंह निवासी कच्चा टैंक नाहन की शिकायत पर पुलिस टीम ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले में कर्ण सिंह पुत्र विपिन कुमार निवासी मोहल्ला कोट, संतोखपुर जालंधर पंजाब को गिरफ्तार किया है।

दुकानदार से ठगे थे 3.50 लाख रुपए
एस.पी. ने बताया कि पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि कुलदीप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह दुकान करता है और उसे कर्ण सिंह व मुक्ता रानी मिले, जिन्होंने उसे विदेश भेजने का आश्वासन दिया और इसके आधार पर उससे 3.50 लाख रुपए ले लिए लेकिन बाद में उसके साथ कोई संपर्क नहीं किया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। 

Vijay