हिमाचल में बाहरी राज्यों से आए तस्कर दे रहे नशे को बढ़ावा, कुल्लू में पकड़ी लाखों की चरस (Video)

Wednesday, Sep 25, 2019 - 03:22 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): हिमाचल में बाहरी राज्यों से आए तस्कर नशे को बढ़ावा दे रहे हैं। जिसके चलते कुल्लू पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है। बता दें कि कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के सूमोरापा में पुलिस की टीम ने नाकाबंदी में वाहनों की चैकिंग के दौरान हरियाणा के 4 के कब्जे से 40 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। मामले में पुलिस चारों युवकों को एनडीपीएस की धाराओं में मामला कर गिरफ्तार किया है पुलिस ने मामले में कार को भी अपने कब्जे में जब्त कर छानवीन शुरू कर दी है। एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि जरी पुलिस चौकी टीम ने नाकाबंदी के दौरान सूमारोपा के पास हरियाणा फरिदाबाद नंबर कार में सवार 4 युवकों से 40 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।

यह सभी आरोपी मनोज कुमार (29), जितेंद्र (30), गगनदीप (30), मोहन (29) हरियाणा फरीदाबाद निवासी है। उन्होंने कहा कि चारों नशा तस्कर युवकों को बुधवार कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में पुलिस रिमांड में चिट्टा तस्करों से छानवीन में चिट्टा कहां से लाया था और किसकों चिट्टा बेचना था, इसकी तफ्तीश करेगी, जिससे चिट्टा तस्कर इतनी ज्यादा मात्रा में चिट्टा कहां से लाए थे इसके लिंक पुलिस ढूंढ निकालेगी। बता दें कि कुल्लू में मुंबई के युवक से 1 किलो 300 ग्राम चरस बरामद की गई है। जिसकी कीमत लाखों रुपए है। हिमाचल में दिनोंदिन चरस बरामद होने के काफी मामले सामने आ रहे हैं।

Ekta