मौत के मुहाने प्रवासियों ने जमाया डेरा, प्रशासन आंखे मूंद कर रहा हादसे का इंतजार

Wednesday, Jun 26, 2019 - 01:41 PM (IST)

ऊना (अमित): बरसात का मौसम शुरू होने को है और ऐसे में प्रशासन के दावे सिर्फ आपदा प्रबंधन की बैठकों और कागजों में ही सिमटते नजर आ रहे हैं। ऊना की मुख्य नदी मानी जाने वाली स्वां नदी और खड्डों में आज भी सैकड़ों लोग झुग्गी झोपड़ियां डालकर रह रहे हैं।


बरसात में जब ऊना की खड्डों में पानी आता है तो स्वां नदी भी पूरे उफान पर होती है और जिलाभर में जमकर कहर बरपाती है जिससे नदी के भीतर बने प्रवासियों के आशियाने तिनकों की तरह बह जाते है। मौसम विभाग ने जुलाई में मानसून के आने की आशंका जताई है और ऐसे में प्रशासन के आपदा प्रबंधों के दावों की पोल ऊना की स्वां नदी और खड्डों में खुलती देखी जा सकती है।


स्थानीय लोगों की माने तो बरसातों को देखते हुए प्रशासन को उचित कदम उठाते हुए इन लोगों को सुरखित स्थानों पर भेजना चाहिए। सहायक आयुक्त ऊना रेखा कुमारी की माने तो जिला की स्वां नदी और खड्डों के किनारों पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए है। सहायक आयुक्त ने कहा कि जल्द ही प्रशासनिक अमला नदी और खड्डों के भीतर रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के भी आदेश देगा।

Ekta