क्रशर के पटे की चपेट में आया प्रवासी कामगार, मिली दर्दनाक मौत

Tuesday, Aug 21, 2018 - 05:02 PM (IST)

टाहलीवाल (गौतम): हरोली क्षेत्र के अंतर्गत गांव बाथू में स्थित एक क्रशर में कार्यरत एक प्रवासी कामगार की क्रशर के पटे (बैलेट) में फंसने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शंकरविंद (42) पुत्र विलटविंद निवासी जिला बेगुसराय (बिहार) की काम के दौरान अचानक पैर फिसलने से क्रशर के पटे की चपेट में आने से मौत हो गई। शंकरविंद क्रशर के साथ बनी झुग्गियों मे अस्थायी रूप से रहता था।

शंकरविंद की मौत से सदमे में है परिवार
शंकरविंद की पत्नी बाथू के ही एक उद्योग में काम करती है और परिवार में 6 बच्चे हैं जिनमें 5 लड़कियां और एक लडक़ा है। शंकर की अचानक हुई मौत से पूरा परिवार सदमे में है। पुलिस ने मौके का मुआयना कर शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ऊना भेज दिया है तथा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। टाहलीवाल पुलिस चौकी प्रभारी मदन लाल ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।

Vijay