महिला की मौत के बाद रोते-रोते थाने पहुंचे परिजन, कहा- हमारी बेटी की हत्या हुई Suicide नहीं

Sunday, Sep 15, 2019 - 04:37 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश): पुलिस थाना घुमारवीं के तहत आने वाले कस्बा कुठेड़ा में एक प्रवासी महिला के आत्महत्या मामले ने तूल पकड़ लिया है। जहां मृतक(आशा देवी) के माता-पिता घुमारवीं पुलिस थाना पहुंचे। उन्होंने रोते बिलखते हुए पुलिस को बताया कि उनकी बेटी ने फंदा नहीं लगाया। इतना ही नहीं मृतक की मां ने यह भी कहा कि एक दिन पूर्व उनकी बेटी ने फोन पर उसे बताया था कि उसका पति शराब पीकर उससे मारपीट करता था। जिससे परिजनों को शक है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या हुई है। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कड़ी जांच के लिए गुहार लगाई। वहीं बताया जा रहा है कि आशा पत्नी शिशुपाल मुरादाबाद उत्तरप्रदेश की शादी चार साल शिशुपाल से हुई थी। तब से ही दोनों के बीच मन मोटाप चल रहा था। जिस बजह से इनका कई बार झगड़ा भी हो चुका है। इसी कारण आशा देवी अपनी बहन गायत्री देवी जो लदरौर पट्टा में रहती है उसके पास करीब डेढ़ सालों से रह कर मजदूरी का काम कर रही थी।


 

उसके पति ने बताया कि वह कुठेड़ा में पिछले तीन सालों से रह रहा है और यहां दिहाडी मजदूरी का काम करता है। उसे अपने साथ लेकर आया था।  उन्होंने बताया कि रात को उसके घर से उसकी मां का मुरादाबाद से फोन आया और कहा कि वह उन्हें बिना बताए अपने पति के घर चली गई। जिस पर वह कमरे से बाहर सड़क की तरफ चली गई। जैसे ही वह उसे मनाकर कमरे में लाया और रात को खाना खाकर अपने दो साल के बेटे के साथ सो गया। जब सुबह उठकर देखा तो आशा ने कमरे में एक कुंडे से रस्सी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद उन्होंने मकान मालिक पंचायत के उप प्रधान राकेश ठाकुर को भी बताया। जिन्होंने तुरन्त इसकी सूचना घुमारवी पुलिस को दी । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा गहनता से छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।


 

 

 

kirti