ऊना में प्रवासी युवती को पीटा, 5 के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Tuesday, Jul 07, 2020 - 03:20 PM (IST)

ऊना : ऊना में एक प्रवासी युवती के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने पांच लोगोंके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस थाना अंब के तहत ठठल में एक प्रवासी युवती को पीटा गया है। मारपीट में युवती की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार युवती के शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित परिवार के पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी राम निवास ठठल में झोपड़ी बनाकर अपने परिवार के साथ मेहनत मजदूरी करता है। सोमवार देर शाम को राम निवासी अपनी पत्नी के साथ मजदूरी के लिए बाहर गए हुए थे। आरोप है कि रात को वे दोनों जब वापस आए तो उनके पड़ोसी परिवार के लोग मामूली सी बात को लेकर उनकी बेटी सीमा के साथ मारपीट कर रहे थे। आरोपितों ने उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी, जिसे परिजनों तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल अंब पहुंचाया। लेकिन यहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल रैफर कर दिया। एसएचओ अंब रमन चौधरी ने बताया पीड़ित युवती का इलाज क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने युवती के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

Edited By

prashant sharma