सड़क पर उतरे Mid Day Meal वर्कर्ज़, रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रकट किया रोष

Friday, Dec 27, 2019 - 12:08 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश) : इंटक के बैनर तले मिड डे मील वर्कर्ज  यूनियन ने बिलासपुर में रैली निकाल कर केंद्र सरकार के विरुद्ध रोष प्रकट करते हुए  अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। उन्होंने जिलाधीश बिलासपुर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी को ज्ञापन प्रेषित कर उनको न्यूनतम  वेतन एवं आवश्यकता पड़ने पर अवकाश देने की सुविधा प्रदान करने की मांग उठाई है।

 मिड डे मील वर्कर्ज  यूनियन का आरोप है कि उन्हें मात्र साठ रूपए दिहाड़ी देकर उनका लम्बे अर्से से शोषण किया जा रहा है। केंद्र सरकार के द्धारा घोषित न्यूनत्तम वेतन भी उन्हें प्रदान नन्हीं किया जा रहा है। मिड डे मील वर्कर यूनियन के कानूनी सलाहकार भगत सिंह वर्मा ने ऐलान किया कि अगर सरकार की ओर से   मिड डे मील वर्कर्ज  के हित में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जाता है तो भविष्य में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Edited By

Simpy Khanna