मिड-डे मील वर्करों की रोजी-रोटी पर संकट

Sunday, Jul 09, 2017 - 03:49 PM (IST)

बिलासपुर: मिड-डे मील वर्कर्ज यूनियन (इंटक) बिलासपुर की बैठक स्थानीय लक्ष्मी नारायण मंदिर में यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष इंद्रपाल ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में यूनियन की जिला प्रधान सीता देवी ने कहा कि मिड-डे मील वर्कर्ज करीब 14 साल से स्कूलों में मिड-डे मील के तहत खाना बनाने का काम कर रहे हैं। इन वर्करों को मात्र एक हजार रुपए मानदेय दिया जा रहा है जिससे महंगाई के इस जमाने में अपना तथा अपने परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि हिमाचल सरकार ने मिड-डे मील वर्कर्ज रखने के लिए प्रति स्कूल 25 छात्रों की शर्त लगा दी है जिससे कई वर्करों की रोजी-रोटी पर संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने बताया कि वर्करों के मानदेय में 200 रुपए प्रतिमाह की बढ़ौतरी करने का ऐलान तो कर दिया लेकिन आज तक किसी को भी बढ़ा हुआ पैसा नहीं मिला है।