सैंकड़ों मनरेगा मजदूरों ने घेरा BDO ऑफिस, केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Friday, Aug 31, 2018 - 04:08 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): सीटू से संबंधित सैंकड़ों मनरेगा व निर्माण मजदूरों ने हमीरपुर विकास खंड कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी की। हमीरपुर शहर में सीटू के राष्ट्रीय सचिव कश्मीर सिंह ठाकुर की अगुवाई में सीटू कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और प्रदेश व केन्द्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला। सीटू नेताओं ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मांग की है कि मनरेगा मजदूरों को लिखित रूप से काम मांगने पर पंचायत सचिव काम दें और 15 दिन के अंदर रोजगार प्रदान करें। इसके अलावा 14वें वित्त आयोग के भवन निर्माण कार्य को ठेके पर देना बंद किया जाए।

सीटू ने आरोप लगाया कि पंचायतों में मनरेगा के निर्माण कार्यों को ठेके के आधार पर करवाया जा रहा है और कई जगह तो जे.सी.बी. का उपयोग भी किया जा रहा है। मनरेगा मजदूरों को लिखित रूप से काम मांगने पर भी रसीद नहीं दी जाती है। इसके अलावा मनरेगा कार्यों में असैसमैंट के नाम पर नाममात्र दिहाड़ी देकर मनरेगा कानून की धज्जियां उड़ाए जाने के आरोप भी सीटू द्वारा लगाए गए। राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि 14वें वित आयोग का काम ठेके पर दिया जा रहा है जोकि गलत है। वहीं लोगों को गांव में मनरेगा का काम नहीं मिल रहा है, जिसके चलते बी.डी.ओ. कार्यालय का घेराव किया गया।

Vijay