ज्वालामुखी बस स्टैंड में लगी LCD कई महीनों से फांक रही धूल, सवालों के घेरे में कार्यप्रणाली (Video)

Friday, Aug 23, 2019 - 12:35 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): ज्वालामुखी बस स्टैंड में लगी हुई एल.सी.डी बीते कई महीनों से बंद होने के चलते धूल फांक रही है। हैरानी की बात ये है कि जवालामुखी बस अड्डे में दो एल.सी.डी तो लगा दी गई है लेकिन आज दिन तक इन एल.सी.डी की सुध लेना उक्त विभाग ने उचित नही समझा। विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालाजी मंदिर होने के नाते यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं,जिन्हें एलसीडी बंद होने के चलते बस अड्डे पर अपने गंतव्य पर जाने की जानकारी के लिए यहां-वहां परेशान होना पड़ता है, ऐसे में यहां विभाग की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है। अव्यवस्था का आलम ये है कि बस स्टैंड में लगी एल.सी.डी मात्र शोपीस बनकर रह गई है ओर लोगों को भी इसका लाभ नही मिल रहा है। इस पुरे मामले को लेकर लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बस स्टैंड में लगाई गई एल.सी.डी को चालू किया जाए, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके।

दरअसल पहले जब इन एल.सी.डी को लगाया गया था तो यहां लोगों को पूरी जानकारी इनके जरिए मिल जाती थी कि कौन सी बस कितने बजे से यहां कौन सी जगह के लिए चलेगी। इसके अलावा यहां एल.सी.डी में लगातार एनोसमेन्ट भी होती रहती थी जिसके चलते लोगों को अपने स्थान पर जाने के लिए बसों के लिए यहां से वहां नही भागना पड़ता था, लेकिन एल.सी.डी बंद होते ही इसकी कार्यप्रणाली को बस स्टैंड के स्थानीय लोगों ने आड़े हाथों लिया है और इन एल.सी.डी को मात्र पैसे की बर्बादी बताया है।लोगों का आरोप है कि जब इन एल.सी.डी का लाभ ही उन्हें नही मिलना है तो इनको लगाकर पैसे की बर्बादी करने का भी कोई औचित्य नही बनता है। इस संधर्व में स्थानीय दुकानदारों का कहना है की पिछले कई महीनों से यह ज्वालामुखी बस स्टेंड में एल.सी.डी बंद पढ़ी हुई है जिसकी प्रशासन भी कोई सुध नहीं ले रहा है जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं व् स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है | उन्होंने सरकार से यह मांग की है की यह एलसीडी को ठीक करवाया जाए जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके। 

 

Edited By

Simpy Khanna