मौसम विभाग की चेतावनी, देवभूमि में फिर होगी भारी बारिश-बर्फबारी

Sunday, Jan 22, 2017 - 12:30 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 24 और 25 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी कर दी है। प्रदेश की ऊंची पर्वत शृंखलाओं में शनिवार दोपहर बाद पुन: बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। इस दौरान बारालाचा, डूंडी, रोहतांग दर्रा, भरमौर व चंबा सहित ऊंची पर्वत शृंखलाओं में ताजा हिमपात दर्ज किया गया। कल्पा में शनिवार शाम तक 0.6 सैंटीमीटर हिमपात दर्ज किया गया। ऐसे में पूरा प्रदेश शीत लहर की चपेट में आ गया है। शनिवार को प्रदेशभर में दिन भर बादल छाए रहे और ठंड में काफी इजाफा दर्ज किया गया। उधर मौसम विभाग की मानें तो 23 जनवरी को दिनभर मौसम साफ बना रहेगा लेकिन शाम के समय पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसका असर 24 और 25 जनवरी को देखा जाएगा। राज्य में इस दौरान भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने कहा कि 23 जनवरी को शाम के समय प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसका असर 24 और 25 जनवरी को देखा जाएगा। इस दौरान प्रदेश के कुछेक क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है।


अभी भी कई क्षेत्रों में बहाल नहीं हुई बिजली
प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के चलते बिजली लाइन को खासा नुक्सान पहुंचा है। 2 सप्ताह से ज्यादा समय होने के बाद भी कई गांव अभी अंधेरे में जूझ रहे हैं। उधर, बिजली बोर्ड का तर्क है कि मुरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है, जल्द ही प्रभावित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी। बिजली बोर्ड के उपनिदेशक ने बताया कि शनिवार तक मनाली, बरोट (टिक्कन) और राजगढ़ व हरिपुरधार क्षेत्र में बिजली पूरी तरह बहाल कर दी गई है। शिमला व ठियोग में विद्युत आपूर्ति को लगभग बहाल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि रोहड़ू क्षेत्र में 533 ट्रांसफार्मर में से 525 ट्रांसफार्मर और चौपाल क्षेत्र में 298 ट्रांसफार्मर में से 272 ट्रांसफार्मर को बहाल कर दिया गया है। उपनिदेशक ने बताया कि करसोग और पांगणा क्षेत्र के प्रभावित 2451 ट्रांसफार्मर में से 2401 ट्रांसफार्मर की विद्युत आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है।