कर्फ्यू पास बनाने का वायरल किया मैसेज, विभाग दर्ज करेगा FIR

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 02:57 PM (IST)

पालमपुर(भृगु) : पालमपुर में प्रशासन द्वारा आपात सेवाओं के लिए जारी किए जा रहे पास को लेकर अपुष्ट मैसेज एक वेब पोर्टल द्वारा वायरल किए जाने के बाद प्रशासन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। वेब पोर्टल में प्रशासन के एक कर्मचारी पर कथित मिलीभगत से कर्फ्यू पास जारी करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि यह मैसेज तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुआ। जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की। प्रशासन ने जांच में कहा कि जिस कर्मचारी का नाम लिया जा रहा है उस नाम का कर्मचारी ना तो उक्त कार्यालय में कार्यरत है और ना ही उस नाम के किसी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। जिसके बाद पालमपुर प्रशासन ने इस मामले को लेकर उपायुक्त कांगड़ा व कांगड़ा जनपद पुलिस प्रमुख से बात करने के बाद एफआईआर दर्ज करवाने का निर्णय लिया है। उपमंडल अधिकारी नागरिक धर्मेश रमाेत्रा ने कहा कि वेब पोर्टल द्वारा बिना उनका पक्ष जाने व बिना पुष्टि करवाए समाचार को पोर्टल पर लगाया है।

उन्होंने बताया कि जिस कर्मचारी का नाम लिया जा रहा है उस नाम का कर्मचारी उनके कार्यालय में ना तो कार्यरत है और ना ही इस नाम के किसी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं प्रशासन ने अब पास बनाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है अत्यंत आपातकालीन सेवा में ही प्रशासन अब पास जारी करेगा। एसडीम पालमपुर धर्मेश रमाेत्रा ने शुक्रवार रात्रि स्वयं वाहन में कार्यालय पहुंचकर विकट परिस्थिति में फंसे एक व्यक्ति को पास उपलब्ध करवाया था उक्त व्यक्ति कर्फ्यू से पहले पालमपुर उपमंडल के गांव में अपने रिश्तेदारों के यहां पहुंचा था। लेकिन शुक्रवार देर सायं उनकी माता का अकस्मात निधन हो गया। यह सूचना जब एसडीम धर्मेश तक पहुंची तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात्रि लगभग 9:30 बजे कार्यालय पहुंचकर व्हाट्सएप के माध्यम से उक्त व्यक्ति को पास जारी किया था ताकि वह अपनी माता के निधन पर अपने गांव हमीरपुर के भोरंज पहुंच सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News