बिना बिल सामान बेचते धरे UP के व्यापारी, Excise Department ने वसूला जुर्माना

Wednesday, Jul 11, 2018 - 02:56 PM (IST)

चुवाड़ी: एक बाहरी राज्य से व्यापारियों ने चुवाड़ी बाजार के बीचोंबीच डेरा जमा रखा था। कुछ दिनों में वे अपना स्थायी अड्डा बनाने को जगह की तलाश करने लगे। इस बात का पता चलने पर उक्त व्यापारियों को स्थानियों व्यापारियों के सहयोग से बाहर भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार शनिवार को गद्दों के व्यापारी आए और चुवाड़ी बाजार से बाहर किसी के घर व दुकानों में रहने लगे। जब इस बात का रैडीमेड, मनियारी, बूट व चप्पल एकता यूनियन के सदस्यों को पता चला तो उन्होंने उन बाहरी राज्य से आए व्यापारियों से बिल व अन्य दस्तावेज मांगे, जिस पर वे आनाकानी करने लगे।


एक्साइज विभाग ने दबिश देकर वसूला जुर्माना
इसके बाद स्थानियों व्यापारियों द्वारा इसकी शिकायत एक्साइज विभाग को दी गई। शिकायत मिलते ही विभाग के ई.टी.ओ. नूतन महाजन व ई.टी.आई. रश्मि चौहान ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मंगलवार सुबह करीब 9 बजे इनके अड्डे पर छापा मारा तो इनके पास दस्तावेज सही नहीं पाए गए तथा करीब 3 लाख रुपए के गद्दे व इन गद्दों में नामी-गिरामी ब्रांडों के नकली स्टीकर पाए गए। उत्तर प्रदेश के रहने वाले इन व्यापारियों को 30,000 रुपए के जुर्माने सहित टैक्स लगाया गया है।

Vijay