पंडोगा में बिना बिल के आभूषण ले जाते पकड़ा व्यापारी, आबकारी विभाग ने वसूला जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, Sep 10, 2020 - 09:18 PM (IST)

हरोली (संजीव दत्ता): राज्य कर एवं आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने ऊना होशियारपुर मुख्य मार्ग की हिमाचल-पंजाब की सीमा पर बिना बिल के चांदी के आभूषण ले जाते हुए एक व्यापारी को पकड़ा है, जिस पर उससे लगभग 54 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात पंजाब-हिमाचल की सीमा पर गांव पंडोगा में कर एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों अनिल सोनी, प्रदीप ठाकुर, विजय कुमार सिंह व डीएसपी हरोली अनिल कुमार मेहता पर आधारित टीम ने पंजाब की ओर से आ रही कार के चालक से चांदी के आभूषण पकड़े, जिनसे संबंधित बिलों में अनियमितताए पाई गई।

इस पर अधिकारियों ने इसकी सूचना तत्काल ऊना स्थित अपने आला अधिकारियों को दी। सूचना मिलने के बाद कर एवं आबकारी विभाग के उपायुक्त शाहदेव कटोच मौके पहुंचे और चांदी के आभूषणों व उनसे संबंधित बिलों की जानकारी हासिल की। बिलों में अनियमितताए पाए जाने पर उन्होंने व्यापारी से लगभग 53,190 रुपए बतौर जुर्माने के रूप में वसूल किए। शाहदेव कटोच ने बताया कि उनके विभाग की टीम लगातार मुस्तैदी के साथ बाहरी राज्यों से बिना पक्के बिल व कागजात के सोना-चांदी एवं आभूषण लाने वालों पर नुकेल कसे हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News