जनचेतना के सदस्यों ने DC को सौंपा ज्ञापन, बोले-कांगड़ा आने वाले बाहरी लोगों का हो रजिस्ट्रेशन

Tuesday, Jul 31, 2018 - 07:44 PM (IST)

धर्मशाला: स्मार्ट सिटी धर्मशाला के बाशिंदों को वर्तमान समय में पेश आ रही दिक्कतों को लेकर जनचेतना धर्मशाला के सदस्यों ने मंगलवार को डी.सी. कांगड़ा संदीप कुमार के साथ बैठक कर विभिन्न 6 विषयों पर चर्चा की। बैठक के दौरान जनचेतना के सदस्यों ने डी.सी. कांगड़ा को विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग पत्र भी प्रेषित किया। इस अवसर पर जनचेतना धर्मशाला के अध्यक्ष ब्रिगेडियर नसीब सिंह राणा, सचिव सुभाष चंद शर्मा ने डी.सी. कांगड़ा को समस्याओं के बारे अवगत करवाते हुए बताया कि जिला पुस्तकालय धर्मशाला में दूर-दूर से पाठक पढऩे के लिए आते हैं लेकिन पुस्तकालय में पाठकों को बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बाहरी राज्यों से जिला कांगड़ा के  विभिन्न क्षेत्रों में आकर रहने वाले सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन करवाने की भी मांग की।


हनुमान मंदिर में एकत्रित फंड से बनाया जाए गौसदन
उन्होंने मांग की है कि बाहरी राज्यों से धर्मशाला आने वाले लोगों का रजिस्टे्रशन करवाकर उन्हें वर्क परमिट व पहचान पत्र जारी किए जाएं व उनसे किए जाने वाले काम से संबंधित प्रमाण पत्र लिया जाए।साथ बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए उचित पार्किंग की व्यवस्था की जाए तथा नए वाहनों की रजिस्ट्रेशन तभी की जाए, जब वाहन चालकों के घरों में अपने वाहनों को खड़ा करने की पर्याप्त जगह हो, साथ ही सदस्यों ने कचहरी बस अड्डा में बनाए गए हनुमान मंदिर में एकत्रित होने वाले फंड से एक गौसदन बनाने की मांग की ताकि सड़क पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को रहने के लिए प्रर्याप्त जगह मिल सके और उनके कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर भी अकुंश लग सके।


धर्म परिवर्तन पर भी लगाई जाए रोक
बैठक में जनचेतना के सदस्यों की समस्याओं पर विचार करते हुए डी.सी. कांगड़ा ने बताया कि जिला प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है कि वर्तमान में जिला कांगड़ा व धर्मशाला के लोगों को पेश आ रही दिक्कतों को दूर किया जा सके। इस मौके पर जन चेतना के लगभग 15 सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वहीं बैठक में जनचेतना सदस्यों ने धर्म परिवर्तन जोकि सबसे बड़ी समस्या वर्तमान में बनती जा रही, उस पर अकुंश लगाने की भी मांग की है।

Vijay