सोलन पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, दिल्ली से पकड़ा अन्तराष्ट्रीय नशा माफिया का सदस्य

Saturday, Aug 04, 2018 - 04:23 PM (IST)

सोलन(चिन्मय):सोलन पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नशा माफिया के सदस्य को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। प्रारम्भिक जांच में पाया गया है कि नशे के काले कारोबार को हिमाचल में फैलाने वाला यह सदस्य साउथ अफ्रीका का है और इसका नाम लोडरो कैलब्रेज है। जिसपर आरोप है कि वह हिमाचल में युवाओं को चिट्टे की सप्लाई करता है। फिलहाल अभी पुलिस इससे पूछताछ कर रही है लेकिन अभी पुलिस के हाथ उससे जुडी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है क्योंकि अभी तक उसका पासपोर्ट पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पासपोर्ट मिलने के बाद ही यह खुलासा हो पाएगा कि आखिर पकड़ा गया लोडरो किस देश का है और कितने दिनों से भारत में रह कर नशे का कारोबार कर रहा था और उसके कौन कौन से साथी है। 

जिला पुलिस अधीक्षक मधुसदन शर्मा ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले रबोन से एक युवक आशुतोष अत्री को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। जिससे पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो  उसने खुलासा किया कि वह यह हैरोइन दिल्ली से लोडरो से खरीद कर लेकर आया है पुलिस के हाथ एक अच्छा सुराग लगा और उसने इस पर जाल बिछाया और आशुतोष के फोन से लोडरों के सम्पर्क में रहे और दिल्ली की द्वारका से उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने उम्मीद जताई है कि पकड़े गए लोडरों से काफी खुलासे होने की उम्मीद है जल्द ही इस काले कारोबार की और भी बड़ी मछलियाँ सलाखों के पीछे होंगी। 

kirti