खिलाड़ियों के लिए HPCA स्टेडियम खोलने को 26 को होगी बैठक

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 10:25 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते खिलाडिय़ों के लिए बंद किए गए एचपीसीए के क्रिकेट स्टेडियम को खोलने के लिए 26 सितम्बर को निर्णय लिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक 26 सितम्बर को धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। जिसमें एसओपी के तहत स्टेडियम को खोलने तथा खिलाड़ियों  के लिए अभ्यास प्रक्रिया शुरु करने पर चर्चा की जाएगी। जिसके बाद एचपीसीए की कमेटी के समक्ष खिलाड़ियों  के लिए स्टेडियम को खोलने का प्रस्ताव रखा जाएगा। एचपीसीए के कोषाध्यक्ष अवनिश ने बताया कि स्टेडियम अभी तक खिलाड़ियों के लिए बंद ही रखा गया है। किसी भी प्रकार की एक्टिविटी स्टेडियम में शुरु नहीं की गई है। अब अनलॉक प्रक्रिया के तहत अन्य कई गतिविधियां शुरु हो गई हैं तो एचपीसीए के स्टेडयम को खोलने के लिए भी 26 सितम्बर को पदाधिकारियों की बैठक की जाएगी। इस बैठक में पदाधिकारियों द्वारा सरकार की एसओपी  पर चर्चा की जाएगी तथा स्टेडियम को खोलने तथा यहां आने वाले खिलाड़ियों की सुरक्षा सबंधी विषयों पर चर्चा की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News