नैक मूल्यांकन की तैयारियों पर बैठक 10 को

punjabkesari.in Friday, Nov 05, 2021 - 12:29 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रस्तावित नैक मूल्यांकन की तैयारियों के दृष्टिगत एक बैठक का आयोजन 10 नवम्बर को 10 बजे से धौलाधार परिसर-1 धर्मशाला में होगा। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल करेंगे। उक्त बैठक में विश्वविद्यालय के सभी परिसरों के समस्त शैक्षणिक कर्मी (प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर तथ सहायक प्रोफेसर) अपनी उपस्थिति अनिवार्य रुप से सुनिश्चित करेंगे। वहीं विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी, उप पुस्तकालय अध्यक्ष तथा समस्त सहायक कुलसचिव एवं उससे उच्च स्तर के अधिकारियों को भी बैठक में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है। यह जानकारी कुलसचिव (अतिरिक्त प्रभार) प्रो. विशाल सूद ने दी। 

राष्ट्रीय संगोष्ठी 8 को

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 8 नवम्बर को दोपहर 2ः00 बजे धौलाधार परिसर-1 धर्मशाला के सभागार में होगी। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में अतुल भाई कोठारी मौजूद रहेंगे जबकि संगोष्ठी की अध्यक्षता कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल करेंगे। वहीं सभी अधिष्ठाता, निदेशक व विभागाध्यक्ष, समस्त शिक्षक, शोधार्थी व विद्यार्थी भी संगोष्ठी में उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News