मेरठ का अभिषेक बना चलता-फिरता शहीद स्मारक, पीठ पर गुदवाए 501 शहीदों के टैटू

Tuesday, Oct 02, 2018 - 02:40 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): अभिषेक अपनी पीठ पर शहीदों के नाम ही गुदवा चलता-फिरता शहीद स्मारक बन चुके हैं। देश के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों व महापुरुषों के नाम अभिषेक गौतम ने अपनी पीठ पर गुदवा रखे हैं। द्रास में जिन भी शहीदों के नाम शहीद स्मारक पर दर्ज हैं, उन सभी 501 शहीदों के नाम के टैटू अभिषेक गौतम की पीठ पर भी हैं। मेरठ के हापुड़ के रहने वाले तथा इंटीरियर डिजाइनर का कार्य करने वाले अभिषेक गौतम वर्तमान में शहीदों के परिजनों से मिल रहे हैं तथा स्मृति के रूप में उन्हें शहीद के चित्र सहित टी-शर्ट व कप भी भेंट कर रहे हैं। इसी कड़ी में अभिषेक शहीद कैप्टन सौरभ कालिया के परिजनों से भी मिले।
अभिषेक गौतम बताते हैं कि पहले उन्होंने अपने बेटे का नाम अपनी पीठ पर गुदवाया, जिसके पश्चात उनके मन में आया कि देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों व महापुरुषों के नाम क्यों न पीठ पर गुदवाए जाएं। अभिषेक गौतम कहते हैंकि टैटू गुदवाना भले ही कष्टसाध्य है, परंतु शहीदों द्वारा दिए गए बलिदान के समक्ष यह कुछ भी नहीं है। उन्होंने बताया कि टैटू गुदवाने पर उन्हें लगभग 3 माह की अवधि तक ज्वर भी रहा। उन्होंने बताया कि वे हिमाचल में शहीद अनमोल कालिया, शहीद कैप्टन विक्रम बतरा और शहीद मेजर सुधीर वालिया के परिजनों से गौतम मिल चुके हैं।

 


 

kirti