मीणा ने किया प्रयास शिक्षा में जगाई नई आस

Saturday, May 12, 2018 - 04:55 PM (IST)

चम्बा : जिला के शीर्ष प्रशासनिक पद पर रहते हुए अपने प्रशासनिक दायित्वों को निभाने के साथ-साथ जिला के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हजारों नौनिहालों को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में लाने का जो जिम्मा जिला के नवनियुक्त डी.सी. हरिकेश मीणा ने उठाया है उसके आने वाले समय में सुखद परिणाम सामने आने की उम्मीद है। चंद रोज पहले डी.सी. ने अपनी इस पहल को जिला मुख्यालय में कक्षा 8वीं से जमा-2 तक के छात्र-छात्राओं के लिए विज्ञान व गणित विषयों को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन करके मूर्त रूप दिया। देश के प्रतिष्ठित आई.आई.टी. संस्थान कानपुर के पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा बनाई गई संस्था क्रिएटिंग ए डिफरैंस (कैड) ने जिला के 15 में से 14 शिक्षा खंडों से आए करीब 250 छात्र-छात्राओं को न केवल विज्ञान व गणित विषयों के प्रति रुचि पैदा करने के उपयोगी टिप्स दिए बल्कि इन विषयों से जुड़े रोजगार के विकल्पों को भी बच्चों के साथ सांझा किया।

इस शिविर में मौजूद स्कूली बच्चों की बौद्धिक क्षमता का आकलन करने के मकसद से बाकायदा एक क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की। भौगोलिक दृष्टि से दूरस्थ तो शिक्षा के क्षेत्र में देश के 115 पिछड़े जिलों में शुमार चम्बा जिला में स्कूली बच्चों को शिक्षा की नई राह दिखाने की उम्मीद जगाने वाली इस संस्था में शामिल आई.आई.टी. कानपुर के इन पूर्ववर्ती छात्रों में से जहां एक वर्तमान में भारतीय राजस्व सेवा में संयुक्त आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं तो अन्य भी देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिक संस्थानों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। 

kirti