कोविड अस्पताल कुल्लू में मेडिकल स्टाफ बढ़ा, ऑऊटसोर्सिंग से हुई भर्ती : अमित गुलेरिया

Saturday, May 08, 2021 - 07:46 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिले में कोरोना महामारी से मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से प्रदेश सरकार से अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ का आग्रह किया गया है। डीसीएचसी में पहले 10 स्टाफ नर्सें थीं लेकिन लगातार मरीजों की संख्या बढऩे से 20 स्टाफ नर्स और 20 वार्ड ब्वायज की भर्ती आऊटसोर्सिंग से की गई है। अब कोविड अस्पताल में मरीजों को बेहतर ईलाज की सुविधा दी जा रही है। कोविड अस्पताल में जिला प्रशासन द्वारा 200 मरीजों के ईलाज की सुविधा है, जिसमें 110 बिस्तरों के पास ऑक्सीजन सप्लाई का प्रावधान किया गया है।

एसडीएम कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया ने बताया कि पूरे देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक तरीके से फैल रही है, जिससे मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है, ऐसे में प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अतिरिक्त स्टाफ का प्रावधान किया गया है। डीसीएचसी में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाकर 200 की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से कोविड अस्पताल के लिए अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ  में 20 स्टाफ नर्स और 20 वार्ड ब्वायज की नियुक्ति आऊटसोर्सिंग से की गई है। उन्होंने कहाकि कोविड अस्पताल में 75 मरीज उपचाराधीन हंै। उन्होंने कहा कि कोविड अस्पताल में मरीजों को उपचार के लिए बेहतर सुविधाए दे रहे हैं।

Content Writer

Vijay