दिल्ली से नाहन पहुंची मेडिकल उपकरणाें की खेप, भाजपा नेताओं ने किया डीसी के हवाले

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 04:07 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा कोरोना महामारी से लडऩे के लिए हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों को मेडिकल उपकरण की खेप सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा वाहन के माध्यम से भेजी गई थी, जिसे राज्यसभा सांसद एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हरी झंडी दिखाकर गत दिवस दिल्ली से प्रदेश के सभी जिलों के लिए रवाना किया था। जिला सिरमौर के लिए रवाना रथ का आज यहां सर्किट हाऊस पहुंचने पर विधायक नाहन एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, विधायक पच्छाद रीना कश्यप, अध्यक्ष राज्य कृषि विपणन बोर्ड बलदेव भंडारी, उपाध्यक्ष राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम बलदेव तोमर ने स्वागत किया और जिलाधीश सिरमौर डॉ. आरके परुथी को जनहित में आगामी कार्यवाही के लिए सौंप दिया।
PunjabKesari, BJP Leader and DC Image

इस अवसर पर डॉ. बिंदल ने अनुराग ठाकुर का धन्यवाद करते हुए बताया कि इस खेप में 5000 तीन प्लाई मास्क, 2000 गलव्स, 400 पीपीई किट्स, 100 फेस शिलड, 100 नॉन रीब्रीदर मास्क, 50 पल्स ऑक्सीमीटर, 150 ऑक्सीजन मास्क और 300 एन-95 मास्क प्राप्त हुए हैं। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं को कोरोना से पीड़ित मानवता की सेवा में अपना रचनात्मक योगदान देने की अपील की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार इस कोरोना महामारी से लड़ रही है और इस दिशा में सामाजिक संस्थाएं भी बेहतरीन कार्य कर रही हैं। इसके अतिरिक्त, जिला प्रशासन, डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ व पुलिस कर्मी भी अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। इस कड़ी में अनुराग ठाकुर द्वारा दिया गया यह योगदान समाज में बहुत बड़ी प्रेरणा के रूप में अपनी भूमिका निभाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News