आयुष्मान कार्ड धारक बाहर से दवाइयां खरीदने को मजबूर

Monday, Jul 08, 2019 - 11:21 AM (IST)

हमीरपुर : शनिवार को कमर दर्द का इलाज करवाने आई एक महिला मरीज को आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद निजी मैडीकल स्टोर से दवाइयां खरीदकर लानी पड़ीं। कार्ड दिखाने के बावजूद मरीज को चिकित्सक ने बाहर से दवाइयां लेने को कह दिया। जानकारी के अनुसार डा. एस. राधा कृष्णन मैडीकल कालेज हमीरपुर के सर्जिकल वार्ड में भर्ती अंजना कुमारी को कमर में दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया है। अंजना ने बताया कि शनिवार को ऑर्थो ओ.पी.डी. में तैनात ऑर्थो विशेषज्ञ को चैकअप करवाते हुए उसने आयुष्मान भारत योजना के तहत बना अपना हैल्थ कार्ड भी दिखाया परंतु डाक्टर ने उन्हें मैडीसन लिखी तथा बाहर के मैडीकल स्टोर से लेने को कहा। जब मरीज के साथ आए तीमारदार ने उक्त मैडीकल स्टोर वालों को आयुष्मान कार्ड दिखाया तो उन्होंने कहा कि डाक्टर ने पर्ची पर ऐसा कुछ नहीं लिखा है तथा उन्हें दवाई के बदले पैसे देने पड़ेंगे। इस पर मरीज के साथ आए तीमारदार ने कार्ड होने के बावजूद पैसे देकर दवाई ली, वहीं मरीज का कहना कि अब उसे एम.आर.आई. करवाने के लिए बोला गया है तथा कहा गया है कि एम.आर.आई. बाहर करवानी पड़ेगी।
 

kirti