अतिक्रमण ने बिगाड़ी मैक्लोडगंज की ‘सूरत’, पर्यटकों का पैदल चलना हुआ मुश्किल

Monday, Apr 29, 2019 - 12:50 PM (IST)

धर्मशाला : तंग सड़कों पर दनदनाते सैंकड़ों वाहन, टूटी-फूटी सड़कों से खीझते पर्यटक, पार्किंग के अभाव में सड़कों पर लगता लंबा जाम व भिखारियों और होटल गाइडों से बचकर शहर के गलियारों में आशियाना ढूंढते पर्यटक पीक सीजन में पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज की कुछ ऐसी सूरत हो गई है। अव्यवस्थाएं इस कद्र हावी हैं कि मैक्लोडगंज पहुंचना पर्यटकों के लिए सजा बनती जा रही है। उचित पार्किंग के अभाव में लगता ट्रैफिक जाम जहां पर्यटकों को लगातार परेशान कर रहा है, वहीं शहर में रेहड़ी-फड़ी वालों की हुकूमत सड़कों के दोनों ओर सिर चढ़कर बोल रही है।

मौजूदा समय में भागसूनाग में बनी आधी-अधूरी पार्किंग पर्यटकों को हल्की राहत दिला रही है। इसके अलावा भागसूनाग एवं नड्डी में लगातार अतिक्रमण जहां प्राकृतिक सौंदर्य को तहस-नहस कर रहा है, वहीं पर्यटन स्थलों की स्थिति में अभी तक भी ज्यादा सुधार नहीं लाया जा सकता है। मैक्लोडगंज पहुंचने वाले पर्यटकों की मानें तो धर्मशाला घूमने के लिए वे लंबा-चौड़ा कार्यक्रम निर्धारित करके आते हैं लेकिन मौजूदा स्थिति को देख उनका क्रेज एक या दो दिन में ही खत्म हो जाता है।
 

kirti