मैक्लोडगंज बस अड्डे पर 31 तक नि:शुल्क पार्किंग

Friday, Jul 05, 2019 - 11:57 AM (IST)

 

धर्मशाला : विवादों में घिरे मैक्लोडगंज बस अड्डे में ठेकेदार द्वारा सभी प्रकार के वाहनों से पार्किंग फीस वसूलने पर एच.आर.टी.सी. प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव रोक लगा दी है। सरकार के निर्देश पर एच.आर.टी.सी. प्रबंधन ने वीरवार को मैक्लोडगंज बस अड्डे की पार्किंग फीस वसूली को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। वर्तमान में निर्माणधीन बस अड्डे में डी.सी. कांगड़ा के निर्देशानुसार बाहर से आने वाले पर्यटकों को ही 31 जुलाई तक नि:शुल्क पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

एच.आर.टी.सी. प्रबंधन ने अपने आदेशों में साफ कहा है कि बस अड्डे का निर्माण पूरा होने तक अड्डे में पार्क होने वाले वाहनों से पार्किंग फीस वसूल नहीं कर सकता है। उधर, परिवहन मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर का कहना है संघ एच.आर.टी.सी. प्रबंधन के इस फैसले का स्वागत करता है। उन्होंने सरकार व एच.आर.टी.सी. प्रबंधन से मांग की है कि एच.आर.टी.सी. प्रबंधन उक्त ठेकेदार से इसकी रिकवरी सुनिश्चित करे, साथ में धर्मशाला बस अड्डे पर की जाने वाली पार्किंग वसूली तत्काल प्रभाव से बंद की जाए।

kirti