मैक्लोडगंज आने वाले पर्यटकों को विभाग देने जा रहा है बड़ी सौगात

Sunday, Jan 13, 2019 - 10:40 AM (IST)

धर्मशाला : विश्वविख्यात पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज आने वाले पर्यटकों को पर्यटन विभाग एक ओर नई सौगात देने जा रहा है। धर्मशाला में लंबे समय से बंद पड़े रोप-वे के निर्माण कार्य को शुरू कर दिया गया है और जल्द ही इसकी सुविधा पर्यटकों व स्थानीय लोगों को मिलनी तय है। स्मार्ट सिटी धर्मशाला में रोप-वे का निर्माण कार्य पूरा होने से मैक्लोडगंज आने वाले पर्यटक धर्मशाला से मैक्लोडगंज की 15 किलोमीटर की दूरी को मात्र 5 मिनट में तय कर पाएंगे। 15 किलोमीटर का यह सफर धर्मशाला रोप-वे के माध्यम से मात्र 1.8 किलोमीटर का ही होगा, जिससे भविष्य में पर्यटन को और पंख लगेंगे।

जानकारी के अनुसार करीब 2 किलोमीटर तक बनने वाले इस रोप-वे का शिलान्यास मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जनवरी, 2016 में किया था। तब से लेकर इस प्रोजैक्ट की फाइल कार्यालयों के चक्कर ही काट रही थी, लेकिन वर्तमान में केंद्र सरकार की अप्रूवल मिलने के बाद इस प्रोजैक्ट का कार्य पूरा होने की उम्मीद बंध गई है।

kirti