दलाईलामा ने दी बुद्ध शाक्यमुनि की शिक्षाओं की दीक्षा

punjabkesari.in Monday, Jun 13, 2022 - 11:17 PM (IST)

मैक्लोडगंज (ब्यूरो): बुद्ध शाक्यमुनि के जन्म, ज्ञानोदय और परिनिर्वाण दिवस पर तिब्बती आध्यात्मिक धर्मगुरु 14वें दलाईलामा आत्मज्ञान के पथ के लिए चोंखापा के संक्षिप्त चरणों के ऊपर सोमवार को प्रवचन दिया। मुख्य तिब्बती मंदिर (त्सुग्लखांग) में दीक्षा के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धर्मशाला में भिक्षुओं, नन और विदेशी अनुयायियों सहित हजारों तिब्बती एकत्रित हुए। यहां पहुंचे एक तिब्बती ने कहा कि हम यहां परम पावन की शिक्षाओं के लिए आए हैं जो यहां 2 दिनों से चल रही हैं। यह विशेष रूप से युवा पीढ़ी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि परम पावन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। वहीं एक विदेशी अनुयायी एरीना ने कहा कि वह यहां परम पावन के दर्शन करने, उनकी ऊर्जा को महसूस करने के लिए आई है। बताया जा रहा है कि इस 2 दिवसीय टीचिंग में 56 देशों के लोग आए हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News