एक सप्ताह के बाद मिला मैक्लोडगंज-भागसूनाग से लापता Delhi का युवक

Monday, Mar 25, 2019 - 11:26 AM (IST)

पालमपुर (मुनीष दीक्षित) : जिला कांगड़ा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैक्लोडगंज के भागसूनाग से लापता दिल्ली का युवक मिल गया है। दिल्ली के अग्रसेन कॉलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र हिमांशु आहुजा अप्पर भागसूनाग की पहाड़ियों से 18 मार्च को लापता हो गया था। इस संबंध में मैक्लोडगंज थाना में हिमांशु के लापता होने की शिकायत दर्ज की गई थी। महाराजा अग्रसेन कॉलेज दिल्ली के 40 छात्रों का दल अध्यापकों के साथ दिल्ली से धर्मशाला के लिए निकला था। सोमवार को धर्मशाला व मैक्लोडगंज में ट्रैकिंग के लिए 40 छात्र व शिक्षक अपर भागसूनाग के क्षेत्र में गए थे। इस दौरान सभी छात्र वापस आ गए, लेकिन हिमांशु वापस नहीं आया। पिछले सोमवार को जब शिक्षक ने हिमांशु के फोन पर संपर्क किया तो हिमांशु ने बताया कि उसके पांव में चोट लगी है और वह धीरे-धीरे आ रहा है, जबकि अन्य छात्र लौट आए हैं। हिमांशु के पैर में चोट लगने की बात अन्य छात्रों ने भी अपने शिक्षक को बताई थी।

हिमांशु के न लौटने पर शिक्षकों ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की है और परिजनों को भी सूचित किया था। इसके बाद से लगातार हिमांशु की तलाश की जा रही थी। स्थानीय रेस्क्यू टीमों सहित पुलिस की टीमें हिमांशु को ढूंढने में लगी हुई थी। सोमवार सुबह स्थानीय रेस्क्यू दलों ने उसे भागसूनाग के वाटरफॉल के क्षेत्र में ढूंढ लिया है। वह सुरक्षित है। स्थानीय रेस्क्यू टीम के सदस्यों महिंद्र बिहान, रंजीत और सचिन सहित कुछ ओर युवकों ने इसमें अहम भूमिका निभाई। इसकी जानकारी इन युवाओं ने फेसबुक में भी शेयर की। उधर, एएसपी कांगड़ा दिनेश शर्मा ने बताया कि हिमांशु के मिल गया है। उसे अभी अस्पताल लाया जाएगा, जहां उसका मेडिकल चेकअप आदि होगा। उसके बाद ही सारी जानकारी मिल सकती है कि वह वहां क्यों फंस गया था।

kirti