MC ने 49 होटल कारोबारियों को थमाए नोटिस, मचा हड़कंप

Tuesday, Jun 12, 2018 - 07:53 PM (IST)

धर्मशाला: नगर निगम धर्मशाला ने पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के होटलों में पाए जाने वाली कमियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कड़ी में मंगलवार को नगर निगम ने ऐसे 49 होटल कारोबारियों को नोटिस थमा दिए हैं। नगर निगम धर्मशाला द्वारा होटलों में अवैध निर्माण, पार्किग न होने सहित अन्य कमियों के पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार एम.सी. ने धर्मशाला, मैक्लोडगंज, भागसूनाग और धर्मकोट के 49 होटल कारोबारियों को नोटिस जारी किए हैं। इसके अतिरिक्त एम.सी. ने होटल संचालकों को होटल में पाई जाने वाली सभी कमियों को जल्द दूर करने की हिदायत भी दी है, साथ ही अवैध निर्माण को हटाने के भी निर्देश होटल संचालकों को दिए हैं।


अब तक 205 होटलों का कट चुका है बिजली-पानी  
बता दें कि अभी तक हाईकोर्ट के आदेशों के बाद नगर निगम धर्मशाला शहर के लगभग 205 होटलों के बिजली व पानी के कनैक्शन काट चुका है और अब 49 होटल मालिकों को नोटिस थमाए हैं, जिससे होटल कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। नगर नगर निगम आयुक्त धर्मशाला संदीप कदम ने बताया कि 49 होटलों में कमियां पाए जाने पर मंगलवार को नोटिस जारी किए गए हैं और होटल में पाई जाने वाली खामियों को दूर करने के भी निर्देश होटल संचालकों को दिए गए हैं।

Vijay