Kangra: धर्मशाला नगर निगम का 1.41 अरब का बजट पेश, शराब और बिजली पर सैस बढ़ाने का प्रस्ताव पारित
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 02:37 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): नगर निगम धर्मशाला ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1 अरब 41 करोड़ 51 लाख 53 हजार रुपए का बजट पेश किया। मंगलवार को मेयर नीनू शर्मा ने यह बजट नगर निगम की बैठक में प्रस्तुत किया। बजट में निगम की आय बढ़ाने के लिए कई अहम प्रस्ताव पारित किए , जिनमें शराब और बिजली पर अतिरिक्त सैस लगाने का प्रस्ताव शामिल है।
नगर निगम ने देसी और अंग्रेजी शराब पर सैस बढ़ाने का निर्णय लिया है। पहले जहां शराब पर 1 रुपए प्रति बोतल सेस लिया जाता था, वहीं अब देसी शराब पर 3 रुपए और अंग्रेजी शराब पर 5 रुपए प्रति बोतल सैस लगाने का प्रस्ताव रखा गया है। इसी तरह बिजली उपभोक्ताओं पर भी सेस बढ़ाने की योजना बनाई गई है। पहले निगम द्वारा 1 पैसा प्रति यूनिट अतिरिक्त सैस लिया जाता था, जिसे अब बढ़ाकर 10 पैसे प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव रखा गया है।
पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा बचत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर निगम ने सोलर पैनल लगाने पर हाउस टैक्स में छूट देने का प्रावधान किया है। प्रस्ताव के अनुसार यदि कोई व्यक्ति अपने घर में सोलर पैनल लगवाता है, तो उसे हाउस टैक्स में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वहीं व्यावसायिक भवनों में सोलर पैनल लगाने पर 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। नगर निगम की बैठक में पारित किए सभी प्रस्तावों को अब मंजूरी के लिए सरकार को भेजा जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here