मटौर-शिमला उच्च मार्ग की आपत्तियों की सुनवाई 23 को

Friday, Jun 22, 2018 - 10:51 AM (IST)

धर्मशाला: राष्ट्रीय उच्च मार्ग-88, मटौर से शिमला के लिए भूमि अधिग्रहण बारे कई लोगों ने एस.डी.एम. कांगड़ा और भू-अधिग्रहण प्राधिकरण अधिकारी के पास आपत्तियां दर्ज करवाई हैं। उक्त आपत्तियों पर सुनवाई 23 जून को होगी। 23 जून को एस.डी.एम. एवं परियोजना निदेशक संयुक्त तौर पर मौके पर उक्त आपत्तियों पर सुनवाई करेंगे। उक्त दिन हाल बाग, सुकाबाग, बांध, रजोर, रसूह तथा भंगवार में आपत्तिकर्ताओं का पक्ष मौके पर सुना जाएगा। उल्लेखनीय है कि उक्त मार्ग को मार्च 2018 में नोटिफाई किया गया था। अभी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चली हुई है।


लोगों को है आशियाने उजड़ने का डर
उक्त मार्ग पर कछियारी व तकीपुर सहित अन्य गांवों के लोग कई बार एस.डी.एम. कांगड़ा के माध्यम से ज्ञापन भेज चुके हैं। उक्त गांवों के परिवारों की मानें तो फोरलेन की जद्द में कई परिवार आ रहे हैं। फोरलेन की जद्द में आने वाले परिवारों को डर सता रहा है कि कहीं उनका भी हाल पौंग विस्थापितों की तरह न हो जाए क्योंकि कई दशकों के बाद भी पौंग विस्थापित अपने हकों की लड़ाई अभी भी लड़ रहे हैं। लोगों ने कहा कि यदि उनके आशियाने उजड़े तो वे कहीं के नहीं रहेंगे। कई लोग मार्कीट रेट के हिसाब से मुआवजे को लेकर भी गुहार लगा चुके हैं। 25 जून को भी आपत्तियों को सुना जाएगा। कुछ लोग पौंग डैम से विस्थापित होकर भी यहां आए थे कि अभी वह पूरी तरह से यहां पर स्थापित भी नहीं हुए थे, उनको फिर से विस्थापन का डर सताने लगा है।

Ekta