मायका पक्ष ने ससुरालियों पर जड़ा बेटी की हत्या का आरोप, SP को ज्ञापन सौंप उठाई ये मांग

Wednesday, Jun 08, 2022 - 04:56 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम): बीते अप्रैल माह में औहर निवासी नवविवाहिता द्वारा खुदखुशी करने केे मामले में अब नया मोड़ आ गया है। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ग्राम पंचायत डाहड़ के प्रधान चंद्रशेखर की अगुवाई में एक ज्ञापन एसपी बिलासपुर एसआर राणा को सौंपकर मामले की जांच कर मृतका के ससुराल पक्ष पर नौकरों सहित कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली भी शक के घेरे में आ गई है क्योंकि बीते 4 महीने से परिजनों को बेटी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक नहीं दी गई है। मृतका की मां के अनुसार बेटी के हत्यारों को सजा दिलवाने के लिए उन्हें दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। 

फरवरी माह में हुई थी शादी
डैहन निवासी केशवानंद ने बताया कि उनकी बेटी प्रियंका का विवाह 10 फरवरी, 2022 को अजय कुमार पुत्र रामानंद निवासी औहर के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुआ था लेकिन विवाह के 2 माह बाद उन्हें मोबाइल फोन पर बेटी द्वारा खुदखुशी करने केे बारे में बताया गया। जब वे बेटी के ससुराल पहुंचे तो उसका शव पुलिस के आने से पहले नीचे उतार दिया गया था। वहीं बेटी के पास जो पुराना फोन था, वह भी गायब है। पुलिस और बेटी के ससुराल वालों ने मांगने के बावजूद फोन नहीं दिया, ऐसे में उन्होंने बेटी की हत्या की आशंका जताई है तथा मामले की जांच कर उसके पति, सास व 2 नौकरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है ताकि उनकी बेटी को इंसाफ मिल सके।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay