2 साल के उपरांत लगेगा माता महामाया बाला सुंदरी का मेला

punjabkesari.in Sunday, Sep 26, 2021 - 11:59 AM (IST)

नाहन (दलीप) : प्रसिद्ध मां बाला सुंदरी आश्विन नवरात्र मेला त्रिलोकपुर में आगामी 7 अक्तूबर से शुरू होकर 20 अक्तूबर तक चलेगा। मेले के आयोजनों से जुड़े विभिन्न प्रबंधों की समीक्षा को लेकर बैठक का आयोजन एडीसी सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें स्थानीय विधायक डॉ राजीव बिंदल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। डॉ राजीव बिंदल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि मेले के दौरान यात्रीयों को हर सम्भव सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मंदिर न्यास प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मेले के प्रभावी प्रबंधन को लेकर मेला क्षेत्र को चार सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा और प्रत्येक सेक्टर में ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी नियुक्त रहेंगे। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान कानून व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस व होमगार्डों जवानों की तैनाती रहेगी। बैठक के दौरान साफ-सफाई को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में काला अंब से त्रिलोकपुर तक यातायात नियंत्रण, वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था, सूचना केंद्र की स्थापना, आपातकालीन स्वास्थ्य व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता,  मेला क्षेत्र की साज-सज्जा व विद्युतीकरण, परिवहन सुविधा और आपदा प्रबंधन को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News