करियाना व जनरल स्टोर में लगी भीषण आग, 50 लाख रुपए का नुकसान

punjabkesari.in Sunday, Aug 22, 2021 - 06:26 PM (IST)

शाहतलाई (हिमल) : ग्राम पंचायत कलोल के गांव बकैण में करियाना एवं जनरल स्टोर में अचानक आग लगने से करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जबकि दुकान के अंदर रखे चार बड़े फ्रिज, लैपटॉप, लैमिनेशन मशीन, फोटोस्टेट मशीन, कम्प्यूटर व 70 हजार की नकदी के साथ करियाने का सामान चंद मिनटों में जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के करणों की जांच शुरू कर दी है। हालांकि ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि दुकान में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। उल्लेखनीय है कि गांव बकैण में शनिवार आधी रात को जोर-जोर से धमाके की आवाज व कुछ जलने की गंध आने लगी तो लोगों ने सोचा कि किसी किसान ने अपने मक्की के खेतों मे जंगली जानवरों के भगाने के लिए पटाखे किए होंगे।

जब बकैण निवासी सोहनलाल परासर ने कमरे से बाहर निकल कर देखा तो करियाने की बंद दुकान के अंदर से आग की लपटें और धुआं निकल रहा था। उसने शोर मचाया तथा दुकान मालिक राकेश सिंह को भी सूचित किया। उधर, ग्राम पंचायत कलोल के उपप्रधान राकेश शर्मा ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी लेकिन जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची तब तक दुकान के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया। उपप्रधान ने बताया कि ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दुकान के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने समय पर पहुंच कर आग पर काबू नहीं पाती तो साथ लगती दुकानें भी इस आग की चपेट में आ सकती थीं। एसडीएम झंडूता नरेश वर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि विधायक जीत राम कटवाल व कानूनगो रोशन लाल ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और दुकानदार राकेश सिंह पुत्र रामदयाल को 15 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News