कुल्लू के जनाहल गांव में भीषण अग्निकांड, दो मंजिला मकान जलकर राख

Saturday, Jul 24, 2021 - 08:58 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : कुल्लू जिला के अंतर्गत आती शिली राजगिरी पंचायत के जनाहल गांव में दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। लकड़ी से निर्मित यह मकान फतेह चंद का बताया जा रहा है, जिसमें 6 कमरे व एक बरामदा था। इस घटना में करीब 20 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर उक्त दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई, जिसने देखते ही देखते रौद्र रूप धारण कर लिया। मकान में लगी आग को देख लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा आग को काबू करने का प्रयास किया लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए। 

वहीं आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई, जिस पर कुल्लू से अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन मकान गांव से दूर स्थित होने व सड़क खराब होने के चलते गाड़ी घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई। अग्निशमन कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ चुका था। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन आशंका जताई जा रही कि आग शॉट सर्किट की वजह से लगी है। वहीं हादसे के समय परिवार का कोई सदस्य मौके पर मौजूद नहीं था, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। उधर, प्रशासन की ओर से नुकसान का जायजा लेने व पीड़ित परिवार को राहत प्रदान करने के लिए टीम मौके पर भेज दी गई है।
 

Content Writer

prashant sharma