शहीद अरविंद के नाम पर होगा मरूहूं स्कूल का नामकरण : चन्द्र कुमार

Sunday, May 07, 2023 - 05:08 PM (IST)

डरोह (अजय): जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए नायक अरविंद चौधरी को मुख्यमंत्री की ओर से कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार चौधरी ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल, सुलह के विधायक विपिन सिंह परमार, हिमाचल प्रदेश कृषि विकास बैंक के अध्यक्ष संजय चौहान, पूर्व विधायक जगजीवन पाल, डीसी डॉ. निपुण जिंदल, एसपी शालिनी अग्निहोत्री व एसडीएम धीरा सलीम सलीम आजम ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सेना की ओर से डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर एमएस बैंस, कर्नल एमएस रावत कर्नल आशुतोष कर्नल शैलभ सहित सैन्य अधिकारियों ने भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

कृषि मंत्री चन्द्र कुमार चौधरी, सीपीएस आशीष बुटेल, हिमाचल प्रदेश कृषि विकास बैंक के अध्यक्ष संजय चौहान ने शहीद अरविंद के घर में उसके परिजनों से भेंट कर घटना पर दुख जताया और शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। कृषि मंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार परिवार के साथ है। उन्होंने सरकार की ओर से हरसम्भव सहयोग की बात कही। उन्होंने प्रदेश सरकार की तरफ से शहीद की धर्मपत्नी को सरकारी क्षेत्र में नौकरी देने का आश्वासन दिया और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरूहूं का नामकरण शहीद अरविंद के नाम पर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से राहत के रूप में 5 लाख रुपए का चैक परिवार को एसडीएम के माध्यम से उपलब्ध करवा दिया गया है। उन्होंने राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के सभी जवानों के बलिदान पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि देश उनके सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay