शहीदों के पार्थिव शरीर पहुंचे सुबाथू, तस्वीरों में देखिए परिवारों का कैसे छलका दर्द

Wednesday, May 24, 2017 - 01:23 PM (IST)

सोलन (नरेश): कुपवाड़ा में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले तीनों जवानों के पार्थिव शरीर सुबाथू लाए गए। तीनों शहीद सैनिकों के परिवार यहां पहले से मौजूद थे। सेना के ट्रकों से जैसे ही शवों को उतारा गया, वैसा ही माहौल गमगीन हो गया। तीनों शहीदों के अंतिम दर्शनों के लिए काफी तादाद में लोग पहुंचे।


बताया जाता है कि अंतिम विदाई देने के लिए सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्री धनीराम शांडिल, बीजेपी सांसद वीरेंद्र कश्यप के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे।गौर रहे कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिला के नौगाम सेक्टर में हुई मुठभेड़ में हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के 3 जवान शहीद हो गए हैं। यहां आतंकवादियों की तलाश में चलाए गए सर्च ऑप्रेशन में सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया।