कारगिल दिवस पर शहीद की माता का छलका दर्द, बोली- मेरे लाल की अंतिम इच्छा पूरी नहीं हो पाई

Thursday, Jul 26, 2018 - 12:39 PM (IST)

फतेहपुर : उपमंडल फतेहपुर की लोहरा पंचायत का कारगिल युद्ध दौरान शहीद अशोक कुमार की वृद्ध माता शांति देवी को आज भी बेटे की शहादत के 19 वर्ष बाद यही मलाल है कि मेरे लाल की अंतिम इच्छा पूरी नहीं हो पाई। कारगिल विजय दिवस के मौके पर उन्होंने बताया कि देश पर मर मिटने वाले मेरे सुपूत का एक ही सपना था कि पहले मकान बनाऊंगा उसके बाद ही शादी करूंगा लेकिन उससे पहले ही वो देश के लिए कुर्बान हो गया। उन्होंने कहा कि उनको 24 वर्षीय जवान बेटे की शहादत पर नाज है। उन्होंने कहा कि हमने कभी भी सरकार से किसी चीज की मांग नहीं की। गैस एजैंसी हमारे बार-बार मना करने पर भी सरकार ने हमें दी, इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा एक हैंडपंप व एक सड़क का निर्माण शहीद के नाम पर सरकार द्वारा करवाया गया है। शहीद अशोक कुमार की माता ने कहा कि मेरा बेटा कारगिल युद्ध दौरान 20 जून 1999 को शहीद हो गया था परंतु आज भी वे हमारे दिलों में जिंदा है और सदा रहेगा।

kirti