शहीदों के गांव डाह कुलाड़ा में मनाया शहीद सम्मान समारोह, शहीदों के परिजन सम्मानित

Saturday, Mar 23, 2019 - 08:27 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): शनिवार को कृष्णा रामलीला क्लब डाह कुलाड़ा के सौजन्य से शहीदों के गांव डाह कुलाड़ा में शहीद सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मेजर वासुदेव गुलेरिया व कर्नल रवि पठानिया की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें पुलवामा हमले में शहीद हुए तिलक राज के पिता लायक राम बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरूआत शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव सहित डाह कुलाड़ा गांव के शहीद हुए वीर सैनिकों की प्रतिमाओं को माल्यार्पण कर की गई। उसके बाद राष्ट्रीय गीत के बाद शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया।

डाह कुलाड़ा के 16 वीर जवान पी चुके हैं शहादत का जाम

कृष्णा रामलीला क्लब के अध्यक्ष राज सिंह गुलेरिया ने कार्यक्रम में उपस्थित होने पर सभी गण्यमान्यों का स्वागत किया। बता दें कि प्रथम विश्व युद्ध, द्वितीय विश्व युद्ध, 1965 व 1971 भारत-पाक युद्ध, ऑप्रेशन ब्लू स्टार 1984 व ऑप्रेशन विजय करगिल के दौरान अकेले डाह कुलाड़ा से 16 वीर जवान शहादत का जाम पी चुके हैं जबकि 5 स्वतंत्रता सेनानी इस गांव से हैं। कार्यक्रम में डाह कुलाड़ा गांव के प्रथम विश्व युद्ध से अब तक शहीद हुए 16 शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया।

इन शहीदों के परिवार किए सम्मानित

कार्यक्रम में प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए डाह कुलाड़ा गांव के सावन सिंह गुलेरिया, घसीटा सिंह, फिरंगु सिंह, सिपाही ज्ञान सिंह, सिपाही वीर सिंह जबकि द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हुए हवलदार मेहर सिंह, सिपाही कमल सिंह, सिपाही साधु राम के पारिवारिक सदस्यों को सम्मानित किया गया। इसके बाद 1965 व 1971 के युद्धों में शहीद हुए विजय सिंह, बलदेव जरियाल, प्रकाश सिंह बलखोड़, कैप्टन दलगीर सिंह, ऑप्रेशन ब्लू स्टार में शहीद हुए नायक हंस राज तथा कारगिल युद्ध में शहीद हुए सुनीत सिंह के परिवारिक सदस्यों को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा आजाद हिंद फौज के स्वतंत्रता सेनानी ओंकार सिंह, बीरू राम, ज्ञानू राम, स्वतंत्रता सेनानी भीम सिंह, रणवीर सिंह, दूसरे विश्व युद्ध के स्वतंत्रता सेनानी सिपाही लायक सिंह व पुलवामा शहीद तिलक राज के पारिवार को भी सम्मानित किया गया।\

Vijay