24 कोरोना संक्रमित मामले आने के बाद बाजार बंद

Sunday, Nov 29, 2020 - 12:04 PM (IST)

राजा का तालाब (योगेश) : उपमंडल फतेहपुर के अंतर्गत रैहन बाजार में शनिवार को बाजार के 24 दुकानदारों के कोरोना संक्रमित मामले आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया। प्रशासन की सख्ती के उपरांत 120 दुकानदारों के कोविड-19 टेस्ट किए गए। इस दौरान कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट आने के उपरांत 24 दुकानदार कोरोना पॉजिटिव पाए गए। क्षेत्र में पहली बार कोरोना के इतने ज्यादा मामले आने पर प्रशासन तत्काल हरकत में आ गया। एसडीएम फतेहपुर बलवान चन्द मण्डोत्रा ने तत्काल रैहन बाजार में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस को बाजार बंद करवाने के दिशा निर्देश जारी किए। पुलिस ने बिना कोई विलंब किए बाजार को बंद करवा दिया।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर डॉ. रंजन मेहता ने बताया कि रैहन बाजार के लगभग 120 दुकानदारों के कोविड-19 टेस्ट किए गए थे। इनमे से 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एसडीएम फतेहपुर बलवान चन्द मण्डोत्रा ने बताया कि 24 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के उपरांत रैहन बाजार को तत्काल बन्द करवा दिया गया है। रैहन बाजार एहतियातन अगले 7 दिन के लिए बंद करवा दिया गया है। उन्होंने कोरोना पॉजिटिव आने वाले सभी लोगों को सरकार के दिशा निर्देशों की पूर्णतः पालना करने के दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने रैहन के शेष अन्य दुकानदारों को भी सेल्फ आइसोलेट होने के भी दिशा निर्देश दिए हैं। वहीं बाजार के अन्य दुकानदारों को कोविड-19 टेस्ट जल्द करवाने की हिदायत दी है।
 

prashant sharma