एशिया की सबसे बड़ी सभा के चुनाव में कई दिग्गज नेता धराशायी

Saturday, Mar 25, 2017 - 09:41 PM (IST)

बिलासपुर: एशिया की सबसे बड़ी ट्रक आप्रेटर्ज सहकारी सभा बी.डी.टी.एस. बरमाणा के शनिवार को हुए चुनावों में बी.डी.टी.एस. के संस्थापक स्व. राम दास ठाकुर के गुट का ही दबदबा रहा। इस चुनाव में 1,594 ट्रक आप्रेटरों ने वोट डाला, जिसमें बहुमत से ट्रक आप्रेटरों ने पुरानी कार्यकारिणी पर ही अपना विश्वास व्यक्त किया व 21 वार्डों वाली इस बिलासपुर जिला ट्रक आप्रेटर्ज को-ऑप्रेटिव सोसायटी ने अधिकतर वार्ड सदस्य राम दास ठाकुर गुट के ही जीत कर निकले, जिससे यह तो तय है कि कार्यकारिणी की कमान स्व. रामदास ठाकुर गुट के पास ही रहेगी लेकिन अभी देखना यह बाकी है कि बी.डी.टी.एस. की प्रधानी किसे सौंपी जाती है। स्व. राम दास ठाकुर के पुत्र रजनीश ठाकुर पुन: चुनावी जंग जीत गए हैं, वहीं बी.डी.टी.एस. ने निवर्तमान प्रधान रमेश ठाकुर ने भी पुन: चुनाव जीत लिया है।

राम दास ठाकुर गुट के 11 प्रत्याशी जीते
बी.डी.टी.एस. के पूर्व प्रधान जीत राम गौतम भी चुनाव जीत गए हैं। राम दास ठाकुर गुट के बैनर तले घोषित हुए प्रत्याशियों में से 11 प्रत्याशी सीधे जीत चुके हैं। जिससे स्पष्ट है कोई बड़ा उलटफेर ही राम दास ठाकुर गुट को सत्ता से बाहर रख सकता है, जिसकी संभावना नजर नहीं आ रही। इस चुनाव में कई दिग्गज नेता भी धराशायी हुए हैं। बी.डी.टी.एस. के पूर्व प्रधान लेख राम वर्मा, पूर्व प्रधान जगदीश सांख्यान व पूर्व महासचिव राजपाल गौतम को इस चुनावी जंग में हार का सामना करना पड़ा है। इन 3 दिग्गजों की हार ने पूरे चुनावी समीकरण को ही बदल दिया व राम दास ठाकुर गुट को पुन: सत्ता पाने का संभावित मौका दे दिया है।

इन वार्डों से ये रहे विजयी 
वार्ड नं.-1 नयनादेवी से राम कुमार, वार्ड नंबर-2 तनबौल से शेर सिंह, वार्ड नंबर-3 छड़ोल से राजेश, वार्ड नंबर-4 कोठीपुरा से जय सिंह ठाकुर, वार्ड नंबर-5 जबली से सुरेश चौधरी, वार्ड नंबर-6 नम्होल से रोशन लाल ठाकुर, वार्ड नंबर-7 धारटटोह से कुलदीप गौतम, वार्ड नंबर-8 जुखाला से रमेश ठाकुर, वार्ड नंबर-9 मेन मार्कीट बिलासपुर विनय कुमार, वार्ड नंबर-10 निहाल से चंदू राम ठाकुर, वार्ड नंबर-11 बिनौला से निवर्तमान महासचिव रजनीश ठाकुर, वार्ड नंबर-12 बैरी रजादियां से राजेश ठाकुर, वार्ड नंबर-13 पंजगाईं से कमल किशोर, वार्ड नंबर-14 हरनोड़ा से सरदार हरविंद्र सिंह, वार्ड नंबर-15 बरमाणा से गंगा राम ठाकुर, वार्ड नंबर-16 भगेड़ से कश्मीर सिंह, वार्ड नंबर-17 घुमारवीं से संतोष कुमार उर्फ गुड्डू, वार्ड नंबर-18 कुठेड़ा से प्रदीप ठाकुर उर्फ  काका, वार्ड नंबर-19 भराड़ी से राकेश ठाकुर, वार्ड नंबर-20 बरठीं से जीत राम गौतम व वार्ड नंबर-21 शाहतलाई से पवन कौशल चुनाव जीत कर बी.डी.टी.एस. कार्यकारिणी सदस्य बने हैं। इनमें से सुरेश चौधरी, सरदार हरविंद्र सिंह व गंगा राम चौधरी पहले ही निॢवरोध चुने जा चुके हैं। 

कौन किस स्थान पर रहा
वार्ड नंबर-1 नयनादेवी से ज्ञान सिंह दूसरे, वार्ड नंबर-2 तनबौल से महेंद्र पाल दूसरे, रणजीत तीसरे व रूप लाल चौथे, वार्ड नंबर-4 कोठीपुरा से मदन लाल दूसरे व रविंद्र कुमार तीसरे, वार्ड नंबर-6 नम्होल से रतन लाल दूसरे, वार्ड नंबर-7 धारटटोह से लेख राम वर्मा दूसरे, वार्ड नंबर-8 जुखाला से बालक राम दूसरे, वार्ड नंबर-9 मेन मार्कीट बिलासपुर कमलेंद्र दूसरे व इब्राहिम तथा विकास भार्गव संयुक्त रूप से तीसरे, वार्ड नंबर-10 निहाल से जगदीश सांख्यान व नीलम चंदेल तीसरे, वार्ड नंबर-11 बिनौला से ध्यान सिंह दूसरे, वार्ड नंबर-12 बैरी रजादियां से संजीव दूसरे व सुनील तीसरे, वार्ड नंबर-13 पंजगाईं से शमशेर गौतम दूसरे, वार्ड नंबर-16 भगेड़ से जगदीश चंद दूसरे, राज कुमार तीसरे व देस राज चौथे, वार्ड नंबर-17 घुमारवीं से राकेश कुमार दूसरे, अमरजीत सेन तीसरे व सुरेश कुमार चौथे, वार्ड नंबर-18 कुठेड़ा से सतप्रकाश सोनी दूसरे व राजकुमार तीसरे, वार्ड नंबर-19 भराड़ी से मदन लाल दूसरे, वार्ड नंबर-20 बरठीं से राजपाल गौतम दूसरे तथा वार्ड नंबर-21 शाहतलाई से अनिल हैप्पी दूसरे स्थान पर रहे।

यहां हुआ कड़ा मुकाबला
सबसे कड़ा मुकाबला वार्ड नंबर छड़ोल में हुआ, जहां राकेश महाजन व राजेश कुमार को 34-34 मत मिले। मतदाताओं द्वारा बराबर मत दिए जाने के बाद फैसला पर्ची के आधार पर हुआ। एक नन्हे बच्चे से पर्ची उठाई गई जो राजेश के नाम की निकली। बरठीं वार्ड में बी.डी.टी.एस. पूर्व प्रधान जीत राम गौतम मात्र 2 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूर्व महासचिव राजपाल गौतम को हराने में सफल रहे। जीत राम गौतम को 41 व राजपाल गौतम को 39 वोट मिले, वहीं शाहतलाई वार्ड में भी मुकाबला रोमांचक रहा। यहां पवन कौशल 44 व अनिल हैप्पी को 41 वोट मिले। बैरी वार्ड में रोचक बात यह रही कि इस वार्ड से खड़े प्रत्याशी सुनील को मात्र 1 वोट ही प्राप्त हुआ।